मनोरंजन। साल 2009 में आई फिल्म ‘अवतार’ ने दुनियाभर में अपना परचम लहराया था। अब इसके बाद जेम्स कैमरून इसका सीक्वल लेकर आए हैं। दर्शकों के बीच ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ का भरपूर क्रेज देखने को मिल रहा है। जेम्स कैमरून के ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ का लंदन में फिल्म के वर्ल्ड प्रीमियर के बाद आखिरकार इसे प्रेस के सदस्यों को दिखाया गया। ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ को शुरुआती प्रतिक्रियाएं अच्छी मिल रही हैं। जेम्स कैमरून की असीमित कल्पना और प्राचीन दृश्यों को देखकर एक बार फिर लोगों होश उड़ गए हैं।
अब भारत में फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैंस का लंबा इंतजार अब खत्म होने वाला है। 13 साल पहले रिलीज हुई जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार’ का सीक्वल ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ भारत में 16 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। अंग्रेजी के अलावा यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज होगी।
‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ को लेकर जो प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, उनमें से अत्यधिक प्रतिक्रियाएं सकारात्मक है। जेम्स कैमरून द्वारा इस फिल्म के सितारों के साथ पानी के भीतर वास्तविक सी दिखने वाली दुनिया बनाई गई हैं। इसमें मोशन कैप्चर सिनेमैटोग्राफी की गई है, जो आलोचकों को बहुत प्रभावित कर रही है। लंदन और इंग्लैंड में आलोचकों ने ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ के लिए अपनी कड़ी प्रतिक्रियाएं साझा की हैं।