Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर में आने वाले विदेशी श्रद्धालुओं को वीआईपी (VIP) प्रवेश की सुविधा मिलेगी. तीर्थयात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा इस सुविधा को विकसित किया जा रहा है. इसकी जानकारी खुद मंदिर के ट्रस्ट द्वारा ही दी गई है.
कैसे मिलेगी वीआईपी एंट्री?
वहीं, अयोध्या के क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी आरपी यादव ने कहा कि “विदेशी श्रद्धालु तीर्थयात्रियों के सेवा केंद्र में अब अपना पासपोर्ट दिखाकर वीआईपी पास प्राप्त कर सकते हैं और राम जन्मभूमि में विशेष प्रवेश पा सकते है” साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि बीते 20 दिनों में 100 से अधिक विदेशी श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने के लिए मंदिर में आए हैं.
ट्रस्ट का कहना है कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में कई विदेशी और प्रवासी भारतीय श्रद्धालु अयोध्या में भी रुक रहे हैं, जिनमें कुछ श्रद्धालु पहले राम लला के मंदिर में दर्शन कर रहे है और फिर प्रयागराज के लिए रवाना हो रहे है.
एनआरआई के लिए विशेष व्यवस्था
इसी बीच राम मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल मिश्रा ने बताया कि “मंदिर में वीआईपी दर्शन के लिए पास सिर्फ ट्रस्ट या वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की संस्तुति के आधार पर जारी किए जाते हैं. इस दौरान विदेशी नागरिको के लिए और एनआरआई के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, जिससे की वो मंदिर में सुचारू रूप से दर्शन कर सकें, और इसके लिए वो अपने पासपोर्ट का इस्तेमाल कर वीआईपी पास प्राप्त कर सकें.”
मंदिर में बढ़ रही है विदेशी भक्तों की संख्या
राम मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक, राम लला के दरबार में आने वाले विदेशी भक्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जो मंदिर में वैश्विक रुचि को दर्शाता है. इस नई व्यवस्था से विदेशी श्रद्धालुओं के मंदिर दर्शन को और भी सुविधाजनक बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है.
ये भी पढ़ें- ‘प्रिय मित्र डोनाल्ड ट्रंप….’ अमेरिका के नए राष्ट्रपति को पीएम मोदी ने दी बधाई