BJP के संकल्प पत्र का दूसरा हिस्सा जारी, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों को मिली खुशखबरी

Delhi assembly elections 2025: दिल्‍ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी के नेता अपनी तैयारियों में जोरों-शोरों से लगे हुए है. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प पत्र का दूसरा हिस्सा भी जारी कर दिया है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि AAP के सभी घोटालों की जांच कराएंगे. हम जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं. मोदी की गारंटी है कि दिल्ली में हर गारंटी पूरी होगी.

छात्रों के लिए बड़ा ऐलान

इसके अलावा छात्रों को लेकर भी बीजेपी ने बहुत बड़ा ऐलान किया है. पार्टी का कहना है कि   दिल्ली में जरूरतमंदों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा देंगे. साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15 हजार देंगे. इसे छात्रों के हित में बड़ा संकल्प माना जा रहा है. 

केजरीवाल ने ऑटो वालों के लिए कुछ नहीं किया: बीजेपी

बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केजरीवाल ने ऑटो वालों के लिए कुछ नहीं किया, लेकिन बीजेपी का संकल्प है कि दिल्ली ऑटो-टैक्सी वेलफेयर बोर्ड बनाया जाएगा. ऑटो-टैक्सी वालों को 10 लाख का जीवन बीमा देंगे. पिछले 10 वर्षों में भाजपा सरकार ने दलालों को खत्म कर दिया है और DBT के माध्यम से जन-कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया.

उन्‍होंने कहा कि भ्रष्टाचार के प्रति मोदी सरकार की नीति जीरो टॉलरेंस की है. हमारी सरकार बनने पर हम स्वास्थ्य, यातायात, बिजली, पानी और परिवहन आदि से जुड़ी समस्याओं का हल करेंगे. दिल्ली वालों को बेहतर आज और बेहतर कल देने का प्रयास करेंगे. भाजपा की सरकारें जहां पर भी रहीं है, वहां जन-कल्याण उनकी प्राथमिकता और केंद्र बिंदु रहा. केंद्र सरकार में भी हमने राज्यों के सहयोग से नागरिकों की समस्याओं का जहां समाधान किया, वहीं पर उनको सुविधाएं भी दी.

बीजेपी ने संकल्प पत्र में क्या-क्या ऐलान किए?
  • दिल्ली में जरूरतमंदों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा.
  • प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15 हजार रुपये.
  • AAP के सभी घोटालों की होगी जांच. 
  • ITI में पढ़ने वाले SC छात्रों को हर महीने एक हजार.
  • दिल्ली में बनेगा ऑटो-टैक्सी वेलफेयर बोर्ड.
  • ऑटो-टैक्सी वालों को 10 लाख का जीवन बीमा.
  • 5 लाख तक का दुर्घटना बीमा.
  • उनके बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्रवृत्ति.
  • रियायती वाहन बीमा.

इसे भी पढें:- अयोध्या के राम मंदिर में विदेशी श्रद्धालुओं को एंट्री के लिए मिलेगा VIP पास, बस करना होगा ये काम





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *