बाबा जयगुरुदेव थे एक महान विभूति: पंकज जी महाराज

मथुरा। ‘कर्मों की गन्दगी साफ हो जाने पर इसी शरीर में बैठकर प्रभु! खुदा का दर्शन,  दीदार कर सकेंगे। भगवान जब भी मिलेगा, इसी मनुष्य मन्दिर यानी जिस्मानी मस्जिद में मिलेगा। इसके लिए आपको संतो-महात्माओं के पास जाना पड़ेगा। बाबा जयगुरुदेव जी महाराज ने शाकाहार और नशा मुक्त होने के लिये अभियान चलाया। इसके निरंतर प्रचार-प्रसार में हम लगे हुए हैं।

प्रत्येक व्यक्ति एक-एक गांव में जाकर लोगों को शाकाहारी और नशामुक्त होने के लिए कार्य करें। यह सबसे बड़ा धर्म कार्य है। उक्त उद्देश्य के साथ बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के उत्तराधिकारी पूज्य पंकज जी महाराज मथुरा आश्रम से निकलकर अपने 27 दिवसीय काफिले के साथ नित्य हजारों लोगों को जनकल्याणकारी संदेश देकर जागृत कर रहे हैं।

सर्व विदित है कि विश्व विख्यात परम संत बाबा जयगुरुदेव जी महाराज ने अपने लगभग 116 वर्षीय जीवनकाल में मानव कल्याण हेतु शाकाहार-सदाचार, मद्यनिषेध का व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ प्रभु प्राप्ति का सच्चा रास्ता देते हुए बीसों करोड़ जनमानस को जागरूक किया। इस दौरान बाबा जयगुरुदेव जी महाराज ने अच्छे समाज की रचना हेतु सच्चाई, ईमानदारी,

सभी जीवों पर दया, प्रेम व दीनता पर विशेष जोर देकर करोड़ों लोगों को मानव जीवन के सफलतम रास्ते की ओर मोड़ दिया। बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के उक्त कार्यों व उद्देश्यों को पूरा करने के लिए उनके उत्तराधिकारी पूज्य पंकज जी महाराज ने अपने काफिले के साथ 31 मई 2022 को जयगुरुदेव आश्रम मथुरा से चलकर पहला कार्यक्रम 01 जून 2022 को कुर्री सुदौली के भँवरेश्वर मेला मैदान में किया।

 

यह काफिला निरंतर 02 से 08 जून 2022 तक जनपद बस्ती के सभी विकासखण्डों में, 09 जून को धेन्सा नानकार चौराहा जनपद सिद्धार्थनगर, 10 से 16 जून 2022 तक जनपद कुशीनगर के सभी विकासखण्ड, 17 जून को हँसई चौधरी इण्टर कालेज जमीन सिसैण्ड जनपद बलिया, 18 जून को सर्वोदय इण्टर कालेज के निकट घोसी जनपद मऊ एवं 19 से 26 जून 2022 तक

जनपद गाजीपुर के सभी विकासखण्ड और 27 जून को जनपद अम्बेडकर के विकासखण्ड भीटी में गतिमान रहेगा और नित्य सत्संग के कार्यक्रम सम्पन्न होंगे। इन सभी कार्यक्रमों में शाकाहार-सदाचार, नशामुक्त जीवन, युवाओं में अच्छे संस्कार एवं चरित्र निर्माण के साथ-साथ प्रभु प्राप्ति के सच्चे व सरल रास्ते का कल्याणकारी संदेश लोगों को सुनने को मिलेगा।

साथ ही साथ शाकाहारी एवं नशामुक्त जीवन क्यों जरूरी है? नौजवानों का चरित्र निर्माण कैसे होगा और उनमें अच्छे संस्कार कैसे आयेंगे? चण्डी (देवता/देवी) विश्व भ्रमण पर क्यों है? इस कारण विश्व में कितनी उथल-पुथल होगी? आगे का समय कैसा है? प्रभु प्राप्ति का सच्चा व सरल रास्ता क्या है?

देश-दुनियाँ में खुशहाली और शांति कैसे आयेगी? अच्छे समाज का निर्माण कैसे होगा? आदि पर कल्याणकारी संदेश/सत्संग का लाभ लेने हेतु अपने निकटतम स्थल पर सपरिवार पधार कर मानव जीवन को सफल बनायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *