बजाज पल्सर 250 इसी महीने में भारत में हो सकती है लॉन्च

नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन नजदीक है और इसमें नई खरीदारी के साथ बाजार में मांग बढ़ने की संभावनाएं देखी जाती है। देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto (बजाज ऑटो) इस त्योहारी सीजन में भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में कुछ नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जल्द ही बजाज की नई लाइनअप में नई Pulsar 250 (पल्सर 250) मोटरसाइकिल शामिल होगी। कंपनी अपनी नई पल्सर 250 मोटरसाइकिल की टेस्टिंग कर रही है और यह बजाज के लाइनअप में सबसे बड़ा पल्सर मॉडल होगा। स्पाय तस्वीरों से पता चलता है कि नई आनेवाली पल्सर एक सेमी-फेयर्ड डिजाइन के साथ आएगी। इसमें मिड-साइड फ्रंट फेयरिंग, प्रोजेक्टर हेडलैंप, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, अलॉय व्हील्स और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन मिल सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक आनेवाली नई पल्सर 250 बाइक पूरी तरह से नए प्लेटफॉर्म पर तैयार की जा सकती है। बजाज ऑटो मौजूदा मॉडलों में इस्तेमाल किए गए स्टील पेरिमीटर फ्रेम को इसमें शामिल नहीं कर सकती है, बल्कि इसके बजाय, कुछ ज्यादा कठोर और हल्के विकल्प का इस्तेमाल कर सकती है। खबरों की मानें तो इसमें 250 cc का ऑयल-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है। और ट्रांसमिशन विकल्प में 6-स्पीड कॉन्स्टेंट मेश ट्रांसमिशन शामिल हो सकता है। यह इंजन लगभग 28 PS का पावर और 20 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। हालांकि कंपनी ने फिलहाल इंजन डिटेल्स के बारे आधिकारिक रूप से कोई जानकारी साझा नहीं की है। जहां तक कीमत की बात है तो, उम्मीद है कि सेगमेंट की अन्य बाइक्स को टक्कर देने के लिए कंपनी नई पल्सर 250 की कीमत को बहुत आक्रामक और प्रतिद्वंद्वी रखेगी। इसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग 1.50 लाख रुपये हो सकती है। इसके कुछ प्रतिद्वंद्वियों में Suzuki Gixxer 250, KTM 200 Duke और Yamaha FZ25 शामिल हैं। नई पल्सर 250 के अलावा बजाज ऑटो इस साल के आखिर में भारत में न्यू जेनरेशन KTM RC (केटीएम आरसी) रेंज की लॉन्चिंग के लिए तैयार है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *