मुंबई। बिग बॉस के हर सीजन में कुछ कंटेस्टेंट ऐसे होते हैं, जो अपने लड़ाई-झगड़े की वजह से चर्चा में बने रहते हैं। सीजन 15 में करण कुंद्रा और प्रतीक सहजपाल का रिश्ता कुछ ऐसा ही है। दोनों शो से बाहर से एक-दूसरे को जानते हैं, लेकिन घर में दोनों की बिल्कुल भी नहीं बन रही है, जिस वजह से कई बार कई करण कुंद्रा और प्रतीक सहजपाल के बीच हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल चुका है। घर में हुए बीते टास्क में भी कुछ ऐसा हुआ। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को धक्का तक दे दिया था। ये मुद्दा वीकेंड का वार में सलमान खान ने उठाया। इस दौरान सलमान खान ने दोनों से लड़ाई की वजह जानी और आखिर में ये तक कह दिया की उन्हें दोनों का लड़ाई-झगड़ा फेक लगता है, क्योंकि वह दोनों ही एक-दूसरे को बाहर से जानते हैं तो हो सकता है सब फिक्स हो। वीकेंड का वार में सलमान खान करण कुंद्रा से पूछते हैं कि हर बार प्रतीक से ही उनकी लड़ाई क्यों होती हैं? इस पर करण कुंद्रा कहते हैं कि मुझे बहुत खुशी है कि मैं प्रतीक के साथ यहां पर हूं लेकिन जिस तरह से प्रतीक और निशांत की बातों से मैं प्रभावित होता हूं, उस तरह कोई और नहीं करता है। मेरा कोई भी पर्सनल एजेंडा नहीं है प्रतीक के साथ। मैं गर्व करता हूं उस पर। हो सकता है हम आगे जाकर भी काम करें।करण कुंद्र की ये बात सुनकर सलमान खान कहते हैं कि ये आप दोनों की कोई मिलीभगत तो नहीं है, क्योंकि आप दोनों ने काफी शोज किए हैं और आप दोनों को पता है कि एक-दूसरे के खिलाफ वाला मुद्दा आखिर तक खींचेगा और दोनों का दिमाग भी शो के हिसाब से अच्छा चलता है। बाहर से शायद शो के हिसाब से आप दोनों कोई स्ट्रैटजी बनाकर आए हैं। इसके बाद सलमान खान सभी कंटेस्टेंट्स से सवाल करते हुए पूछते हैं, किन लोगों को लगता है कि ये दोनों की मिलीभगत है? सलमान खान के इस सवाल पर राखी सावंत, उमर रियाज, रश्मि देसाई, राजीव अदातिया अपना हाथ खड़ा करते हैं और हंसते हुए बोलते हैं कि हमें लगता है कि ये इनकी कोई स्ट्रैटजी है। वहीं, सलमान खान बोलते हैं कि मुझे अब सब समझ आ रहा है कि यह तुम दोनों की अंदर की कोई प्लानिंग है। सलमान खान की इस बात पर करण कुंद्रा कहते हैं कि मैं बहुत खुश होता, अगर हम दोनों एक साथ ये गेम खेलते। लेकिन ऐसा कभी हुआ ही नहीं। हमारे बीच कोई कॉम्युनिकेशन नहीं है। इतना ही नहीं, सलमान खान करण कुंद्रा को आखिर में कहते हैं कि आप गलत सीजन में आ गए हैं। यहां सब आपके करीबी हैं। आप सेफ खेल रहे हैं।