पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक परीक्षा का परिणाम तैयार कर लिया गया है। बुधवार को यह परिणाम जारी हो भी सकता था, लेकिन टाल दिया गया। गुरुवार को रामनवमी के दिन भी परिणाम जारी नहीं होगा। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर की ओर से दी गई मियाद के अंतिम दिन, 31 मार्च को रिजल्ट जारी हो जाएगा। इंटर परीक्षा की तरह ही मैट्रिक का परिणाम भी शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर जारी करेंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक, शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर बुधवार शाम करीब चार बजे अपने विधानसभा क्षेत्र मधेपुरा रवाना हुए। वहां वह शुक्रवार को सुबह पटना लौटेंगे। इसके बाद बिहार बोर्ड की सहूलियत को देखते हुए शुक्रवार को रिजल्ट जारी किया जाएगा। दोपहर बाद तीन बजे की जगह परिणाम देने का समय थोड़ा पहले का भी हो सकता है। शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने मधेपुरा निकलने से पहले इस बात की पुष्टि की कि 31 मार्च को परिणाम जारी हो जाएगा। दोबारा मधेपुरा जाना पड़ा तो जाएंगे, लेकिन परिणाम जारी करने के लिए वह 31 मार्च को मधेपुरा से पटना जरूर आ जाएंगे।