भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सुरक्षा, शांति और विकास के अध्याय का प्रस्ताव हुआ पास
जम्मू-कश्मीर। भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजनीतिक प्रस्तावों के तहत जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा, शांति और विकास के अध्याय के शुरू होने से संबंधित प्रस्ताव पारित किया गया। प्रस्ताव में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में सुरक्षा, शांति और समृद्धि का वातावरण बना है। प्रस्ताव के अनुसार अनुच्छेद-370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में बीडीसी और डीडीसी के चुनाव शांतिपूर्ण हुए। अवाम ने निडर होकर लोकतंत्र के इस यज्ञ में भागीदारी की। पिछले दो सालों में जम्मू-कश्मीर में 56261 करोड़ की लागत वाली 54 परियोजनाओं की शुरूआत हुई। जनवरी 2021 में 28400 करोड़ रुपये की उद्योग प्रोत्साहन योजना शुरू की गई। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के लिए 80 हजार करोड़ रुपये का विशेष पैकेज दिया गया था। जम्मू-कश्मीर में शत प्रतिशत जनता को आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाकर उनके स्वास्थ्य की चिंता से मुक्ति दिलाई गई। प्रस्ताव में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में भी भारी कमी आई है। इन घटनाओं में होने वाली मौतों का आंकड़ा भी काफी कम हुआ है। 2004 से 2014 के बीच आतंकी घटनाओं में जम्मू-कश्मीर में 2081 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 2014 से सितंबर 2021 तक 239 नागरिकों की जानें गईं। यह जम्मू-कश्मीर में शांति की स्थापना का परिचायक है।