निकाय चुनाव: पहले चरण का चुनाव प्रचार थमा, नगर निगम में EVM तथा पंचायतों में बैलेट से होगी वोटिंग

नई दिल्‍ली। नगर निगम चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार आज शाम 6 बजे से ही थम चुका है। वहीं डीएम संजय कुमार खत्री द्वारा बताया गया कि ‘नगर निगम में ईवीएम तथा पंचायतों में बैलेट पेपर से वोट पड़ेंगे। ईवीएम तैयार कर लिए गए हैं। जिसे बुधवार को केपी मैदान से पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। मंगलवार को गाड़ियां भी आ जाएंगी। चुनावी प्रक्रिया से संबंधित सभी स्थलों का निरीक्षण किया गया। ही जगहों पर तैयारी  पूरी हो चुकी है।’

अति संवेदनशील प्लस 34 बूथों की होगी वेबकॉस्टिंग

वहीं नगर निकाय चुनाव में बवाल होने की आशंका को देखते हुए 34 अति संवेदनशील प्लस बूथ बनाए गए हैं। जिसमें 25 नगर निगम में अति संवेदनशील प्लस बूथ बनाए गए हैं। नगर निगम के अति संवेदनशील प्लस बूथ रोशनबाग नगर महापंचायत स्कूल, तेलियरगंज में महर्षि पतंजलि, गोविंदपुर में सेंट पीटर्स, महाशय मसुरियादीन, टैगोर टाउन में कर्नलगंज इंटर कॉलेज, गौसनगर में यादगार हुसैन, ओम प्रकाश सभासद नगर में दिग्गज सिंह सिंगरौर, सहारा पब्लिक स्कूल, करेलाबाग में जिला पंचायत प्राथमिक पाठशाला, करेली में हमीदिया गर्ल्स, कटरा में मेरी लूकस, महेवा में पुरुषोत्तम दास टंडन, रम्मन का पुरवा में आर्यकन्या पाठशाला, शाहा उर्फ पीपलगांव प्राथमिक पाठशाला, काजीपुर में सावित्री देवी शंकर लाल विद्यालय, नैनी में माधव ज्ञान केंद्र, रणजीत पंडित इंटर कॉलेज, तेलियरगंज में एमएनएनआईटी, अल्लापुर हैजा अस्पताल, चक इमाम अली में बाल विद्यालय मंदिर, चकिया में प्राथमिक विद्यालय, पूर्व प्राथमिक विद्यालय अरैल हैं।

जबकि इसके अलावा नगर पंचायत सिरसा में राम प्रताप इंटर कॉलेज, भारतगंज में जनता इंटर कॉलेज, लालगोपालगंज में प्राथमिक विद्यालय दर्नियाल एवं चैनी, मऊआइमा में इस्लामिया, फूलपुर में विजय लक्ष्मी स्कूल, डॉ.आंबेडकर जूनियर हाईस्कूल हंडिया, प्राथमिक विद्यालय टेडा हंडिया तथा कोरांव में जूनियर हाईस्कूल अति संवेदनशील बूथ बनाए गए हैं। इनके अलावा 98 अतिसंवेदनशील तथा 126 संवेदनशील बूथ हैं। इन बूथों पर फोर्स की तैनाती के साथ वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।

पांच पिंक बूथ बनाएं गए

नगर निगम चुनाव में पांच पिंक बूथ बनाए गए हैं। इन बूथों पर महिला मतदान कर्मियों की ही ड्यूटी लगाई जाएगी। सुरक्षा में भी महिला पुलिस की ड्यूटी रहेगी। पिंक बूथ कंपोजिट विद्यालय पीएसी नैनी, कंपोजिट विद्यालय बैरहना, कंपोजिट विद्यालय एलनगंज, कंपोजिट विद्यालय नखासकोना एवं प्राथमिक विद्यालय हरवारा प्रथम हैं।

प्लास्टिक से कवर होंगे ईवीएम

इस समय सोमवार को हुई बारिश के कारण से प्रशासन की भी परेशानिया बढ़ गई है। अभी आगे भी एक-दो दिनों तक बारिश की आशंका है। ऐसे में ईवीएम, बैलेट बॉक्स आदि की सुरक्षा की चिंता बन गई है। पर्यवेक्षक आलोक कुमार ने ईवीएम का निरीक्षण किया एवं इन्हें बारिश के मद्देनजर प्लास्टिक से कवर करने के निर्देश दिए। बारिश से बचाव के लिए अन्य इंतजाम करने के भी निर्देश दिए।

पहले चरण में इन जिलों में होगा मतदान

नगर निगम चुनाव के पहले चरण में चरणशामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर,अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर आदि जिलों में मतदान किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *