ओडिशा। भारत ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के वायु संस्करण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। इस मिसाइल का परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर परीक्षण रेंज सुपरसोनिक लड़ाकू विमान सुखोई 30 एमके-आई से किया गया। डीआरडीओ ने इसकी जानकारी दी। डीआरडीओ ने बताया कि यह परीक्षण ब्रह्मोस के विकास की अहम कड़ी है। यह देश के भीतर वायु-संस्करण ब्रह्मोस मिसाइलों के उत्पादन के लिए प्रणाली को मंजूरी देता है। इस मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद भारतीय वायुसेना की शक्ति में और ज्यादा इजाफा होगा। बता दें कि बीते दिनों भारत ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के एंटी-शिप वर्जन का सफल परीक्षण किया था। इस मिसाइल का परीक्षण अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मंगलवार को किया गया था। वहीं अगले कुछ दिनों में भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना द्वारा सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के अलग-अलग संस्करण का परीक्षण किया जाना है।