तमिलनाडु। तमिलनाडु में भारी बारिश के चलते मुल्लापेरियार बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा था, जिसके कारण बुधवार की सुबह केरल में मुल्लापेरियार बांध के नौ दरवाजे खोल दिए गए। सौ साल से अधिक पुराने बांध का जलस्तर सुबह सात बजे 141.85 फुट तक पहुंच गया था। इसके बाद तमिलनाडु के अधिकारियों ने दरवाजा खोलने का निर्णय लिया। सभी दरवाजे एक साथ नहीं खोले गए। सोमवार की देर रात जलाशय में बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए 12654.09 क्यूसेक पानी छोड़ने के लिए मुल्लापेरियार बांध के नौ दरवाजे खोल दिए थे और फिर रात 10 बजे के बाद तीन दरवाजे बंद कर दिए गए। रात में बांध से बड़ी मात्रा में पानी छोड़े जाने की घटना से जिले में पेरियार नदी के किनारे रहने वाले लोग घबरा गए, क्योंकि उनके घरों में पानी घुसना शुरू हो गया था। इडुक्की जिला प्रशासन ने पेरियार नदी के तट पर रहने वाले लोगों को सावधानी बरतने को कहा है। बता दें कि मुल्लापेरियार बांध केरल के इडुक्की जिले में स्थित है लेकिन इसका संचालन तमिलनाडु के हाथों में है। इडुक्की जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार सुबह चेरूथोनी बांध के तीसरे दरवाजे को खोला गया था और यह अब भी खुला रहेगा, क्योंकि इडुक्की जलाशय में बुधवार को जलस्तर 2401.36 फुट तक पहुंच गया। इडुक्की जिला प्रशासन ने इडुक्की जलाशय में बढ़ रहे जलस्तर के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया।