बीआरओ ने कोकसर तक बहाल किया यातायात
हिमाचल प्रदेश। बर्फबारी के बाद रोहतांग दर्रा से सटे कोकसर गांव तक बीआरओ ने मार्ग यातायात के लिए बहाल कर दिया है। बुधवार को बीआरओ के ट्रक में फिक्स की ब्लेड के माध्यम से बर्फ हटाई। हालांकि बीआरओ ने अटल टनल रोहतांग, सिस्सू से केलांग, केलांग से उदयपुर की मुख्य सड़कों को भी बहाल कर दिया है, लेकिन सड़कों पर बर्फ की परत जमने से बसें चलाना आसान नहीं है। लाहौल के अंदरूनी इलाकों के संपर्क मार्ग अभी बंद हैं। ये 125 से अधिक मार्ग हैं। पिछले सप्ताह से हो रही बर्फबारी के बाद करीब कोकसर का संपर्क कट गया था और मार्गों पर यातायात अवरुद्ध हो गया था।
सड़क मार्ग खुलने से ग्रामीण अटल टनल से होकर निजी वाहनों से कोकसर पहुंच सकते हैं। कोकसर से मनाली का सफर भी आसान हो जाएगा। अटल टनल की सौगात मिलने पर दिसंबर में भी कोकसर का संपर्क घाटी के अन्य भागों और देश से जुड़ा रहने लगा है। सड़क मार्ग खुलने पर कोकसर पंचायत के प्रधान सचिन मिरुपा और ग्रामीणों ने आभार जताया है। उपायुक्त लाहौल-स्पीति नीरज कुमार ने कहा कि पर्यटक और आम जन मौसम और सड़कों की हालत को देखकर ही आवाजाही करें।