आईएनए मार्केट बना दिल्ली का पहला स्वच्छ और ताजा फल-सब्जी बाजार
नई दिल्ली। आईएनए मार्केट को भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने दिल्ली के पहले स्वच्छ और ताजे फल और सब्जी बाजार का दर्जा दिया है। इस मार्केट को एफएसएसएआई ने उपभोक्ताओं के लिए सुरक्षित, स्वच्छ होने के साथ साथ फल और सब्जियों की उपलब्धता के लिहाज से भी अग्रणी बताया है। आईएनए स्वच्छ फल और सब्जी बाजार को एफएसएसएआई ने दिल्ली के पहले ऐसे बाजार के तौर पर प्रमाणित किया है। दिल्ली सरकार के खाद्य सुरक्षा विभाग ने ट्वीट में प्रमाणीकरण की औपचारिक जानकारी देते हुए कहा है कि इससे पहले बाजार के सभी मानकों की ऑडिट की गई। आईएनए फल और सब्जी बाजार के खाद्य व्यापारियों का राज्य नियामक प्राधिकरण और एफएसएसएआई पैनल में शामिल एजेंसियों ने निरीक्षण किया था। इसके बाद एफएसएस अधिनियम के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के बाद मार्केट को पंजीकरण प्रमाण पत्र और लाइसेंस जारी किए गए। दिल्ली के खाद्य सुरक्षा विभाग ने यहां ईट राइट कैंपस (ईआरसी) और ब्लिसफुल एंड हाइजेनिक ऑफरिंग टू गॉड (बीएचओजी) के मानकों पर खरा उतरने के लिए हरसंभव प्रयास करने का दावा किया है।