नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र का पहला हिस्सा शुक्रवार को समाप्त हो गया। इस दौरान हुई दस बैठकों में लोकसभा की उत्पादकता 121 प्रतिशत रही। पहला हिस्सा राष्ट्रपति के अभिभाषण और आम बजट पर चर्चा केंद्रित रहा। सत्र का दूसरा हिस्सा अब 14 मार्च से शुरू होगा।
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के बीच शुरू हुए सत्र में भी सदस्यों ने देर रात तक काम किया। इस दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण पर 15 घंटे 13 मिनट तो आम बजट पर 15 घंटे 33 मिनट चर्चा हुई। दोनों ही चर्चाओं में 141 सदस्यों ने भागीदारी की। प्रश्नकाल में 160 सवालों के मौखिक जवाब दिए गए।
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा की शुरूआत कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने की, जबकि चर्चा का जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया। दोनों के भाषण चर्चा का विषय बने।