नौकरी। सरकारी टीचर की तैयारी कर रहे युवावों के लिए यह बहुत ही सुनहरा अवसर है। सरकारी टीचर होने पर अच्छी सैलरी तो मिलती ही है साथ ही यह बहुत ही प्रतिष्ठित नौकरी भी मानी जाती है। जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में 12489 स्कूल शिक्षकों की भर्ती करने का निर्णय लिया है। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 6 मई से शुरू हो गई है। जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे CG Vyapam की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
भरे जाने वाले पदों की संख्या
बता दें कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकम ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर Teacher Recruitment से संबंधित नोटिस शेयर किया था। इस नोटिस के मुताबिक स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 12 हजार 489 शिक्षकों की भर्ती किया जाएगा। इसमें 6,285 असिस्टेंट टीचर, 5,772 टीचर और 432 लेक्चरर के पदों पर भर्ती की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन छह मई से शुरू होगा और व्यापमं भर्ती परीक्षा लेगा।