एमपी में फॉरेस्ट गार्ड सहित इन पदों पर निकली बंपर भर्तियां

नौकरी। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने वन रक्षक, फील्ड गार्ड और जेल प्रहरी के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया जारी है, जबकि आवेदन करने की आखिरी तारीख 03 फरवरी, 2023 तक है।

11 मार्च को होगी भर्ती परीक्षा:-

एमपी वनरक्षक और जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 11 मार्च, 2023 को दो पारियों में – सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित होने वाली है। भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 2112 रिक्तियों को भरना है, जिसमें 1772 वन रक्षक,140 फील्ड गार्ड (क्षेत्र रक्षक) और 200 जेल प्रहरी शामिल हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर दी गई अधिसूचना में उपलब्ध रिक्ति विवरण, शैक्षिक योग्यता, वेतनमान और अन्य विवरण देख सकते हैं। प्रमुख जानकारियां यहां से मिल जाएंगी।

योग्यता एवं पात्रता मापदंड:-

आयु सीमा:-

एमपी फॉरेस्ट गार्ड और जेल प्रहरी परीक्षा 2022 के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार की उम्र एक जनवरी, 2023 को 18 से 33 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता:-

आवेदक उम्मीदवार के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक / कक्षा 10वीं पास किए हुए होना अनिवार्य है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *