शानदार फीचर्स के साथ Canon PowerShot V10 कॉम्पैक्ट कैमरा भारत में लॉन्च

गैजेट्स। Canon ने भारतीय बाजार में अपने नए कॉम्पैक्ट कैमरा Canon PowerShot V10 को लॉन्च कर दिया है। Canon PowerShot V10 को खासतौर पर वीडियो क्रिएटर्स और स्मार्टफोन वीडियो क्रिएटर्स के लिए डिजाइन किया गया है। Canon PowerShot V10 के साथ न्वाइज कैंसिलेशन के लिए इन-बिल्ट माइक्रोफोन दिया गया है।

इसकी कीमत 39,995 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री अगले महीने से होगी। Canon PowerShot V10 के साथ DIGIC X इमेज प्रोसेसर सपोर्ट है। इसके अलावा इसमें 1 इंच CMOS 13.1 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। इसके साथ फेस ट्रैकिंग ऑटोफोकस फीचर सपोर्ट भी मिलता है। कैमरे के साथ 19mm का लेंस है। फोटोग्राफी के लिए कैमरे में 125-12800 तक का आईएसओ रेंज मिलता है। वहीं वीडियो के लिए ISO 125-6400 है। 4के वीडियो के लिए इस कैमरे का ISO 3200 है।

Canon PowerShot V10 की फोटो के लिए शटर स्पीड 1/2000 और वीडियो के लिए 1/4000 है। कैनन के इस कैमरे से आप 4K UHD वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे। इसमें फुल एचडी रिकॉर्डिंग भी होती है। इसके साथ माइक्रोएसडी का सपोर्ट मिलता है। इसमें एक HDMI माइक्रो (Type D) और 3.5mm का स्टीरियो मिनी जैक मिलता है। इसमें बैटरी है जिसे चार्ज किया जा सकेगा। चार्जिंग के लिए कैमरे के साथ PD-E1 एडाप्टर सपोर्ट है।
Canon PowerShot V10 कैमरे के साथ WiFi और ब्लूटूथ का सपोर्ट है। इसकी मदद से यूट्यूब और Facebook पर सीधे लाइव किया जा सकेगा। इस कैमरे का कुल वजन 211 ग्राम है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *