फैशन। शादियों का सीजन शुरू होते ही सबसे ज्यादा लड़कियां सोच में पड़ जाती हैं कि वो किस तरह के कपड़े पहने जिससे वो सबसे ज्यादा स्टाइलिश लगें। शादी के सीजन में वैसे तो लड़कियों को लहंगा या साड़ी पहनना ही सही लगता है, पर अगर शादी किसी खास दोस्त की हो रही है तो ब्राइडमेड का सबसे अलग दिखना बेहद जरूरी हो जाता है। अगर अभिनेत्रियों की बात करें तो हाल ही में कियारा आडवाणी से लेकर आलिया भट्ट कपूर भी अपने दोस्तों की शादी में लंहगा और साड़ी जैसे बोरिंग एथनिक वियर को छोड़ कर अलग अंदाज में नजर आई थीं। ऐसे मे आज हम भी आपको कुछ ऐसे अलग स्टाइलिश एथनिक वियर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको पहन कर ना सिर्फ आप कंफर्टेबल रहेगी बल्कि बेहद स्टाइलिश भी दिखेंगी। तो चलिए जानते हैं कि कैसे करें खूद को स्टाइल?
धोती स्टाइल स्कर्ट :-
ये स्कर्ट धोती के स्टाइल में होती है। इसके साथ क्रॉप टॉप को कैरी किया जाता है। वैसे तो ये ऐसे भी काफी अलग और स्टाइलिश लगता है पर अगर आप इसके साथ दुपट्टा या फिर लांग श्रग लेती हैं तो लुक काफी अच्छा लगेगा। अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में इसे पहन कर आप आसानी से जमकर डांस कर सकती हैं, क्योंकि ये काफी कंफर्टेबल होता है।
प्लाजो पैंट और क्रॉप टॉप :-
ये एक ऐसा एथनिक वियर है जिसको पहन कर आप आसानी से घूम सकती हैं। इन दोनो प्लाजो पैंट और क्रॉप टॉप काफी ट्रेंड में भी है। हाल ही में कई एक्ट्रेस को प्लाजो पैंट के साथ-साथ क्रॉप टॉप पहने देखा गया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया।
प्री ड्रेप्ड साड़ी :-
अगर आप शादियों में नॉर्मल साड़ी पहन कर काफी बोर हो गई हैं तो प्री ड्रेप्ड साड़ी का विकल्प आपके लिए तैयार है। इसको पहनने के लिए आपको किसी तरह की पिन की आवश्यकता नहीं होती, न इसमें प्लीट्स बनाने की जरूरत होती है। अगर आप शादी के व्यस्त दिन में झट-पट तैयार होना चाहते हैं तो प्री ड्रेप्ड साड़ी एक बेहतर और स्टाइलिश विकल्प हो सकता है।
हैवी नेकपीस के साथ करें ट्राई –
साड़ी या लहंगे के साथ तो आपने अक्सर हैवी ज्वैलरी पहनी होगी। लेकिन आप इन एथनिक वियर के साथ हैवी नेकपीस और इयररिंग्स पहनेंगी तो इससे आपका लुक बेहद ही अलग और काफी स्टाइलिश दिखेगा।