कोलकाता। सीबीआई ने आज पश्चिम बंगाल के पशु तस्करी केस में टीएमसी नेता अब्दुल करीम खान से पूछताछ की। वह इस मामले के आरोपी तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल का निकट सहयोगी है। सीबीआई पश्चिम बंगाल के पशु तस्करी केस की जांच कर रही है। अब्दुल करीम खान राज्य के बीरभूम जिले का टीएमसी नेता है।
वह आज कोलकाता के पास सॉल्ट लेक इलाके में स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स के सीबीआई दफ्तर में पूछताछ के लिए पेश हुआ। सीबीआई अधिकारी ने बताया कि खान से पशु तस्करी मामले में उसकी लिप्तता को लेकर पूछताछ की गई। सीबीआई ने उससे पिछले माह बीरभूम के बोलपुर स्थित अपने कैंप में भी पूछताछ की थी।
बीरभूम जिला टीएमसी के अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को इस मामले में 11 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि मंडल ने कथित पशु तस्कर इनामुल हक के सहयोगियों को सुरक्षा प्रदान की थी। हक व उनके सहयोगी इलमबाजार के एक बाजार से जानवर खरीदते थे। इसके बाद तस्कर बंगाल की सुरक्षा एजेंसियों से मंडल की कथित सांठगांठ के चलते इलमबाजार से भारत-बांग्लादेश सीमा तक जानवरों को आसानी से ले जाते थे।