नई दिल्ली। भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम (CERT-IN) ने माइक्रोसॉफ्ट के एक ब्राउजर को लेकर चेतावनी दिया है। CERT-IN देश में किसी ऑपरेटिंग सिस्टम या संभावित साइबर बग या साइबर अटैक के बारे में लोगों को आगाह करती है। अब CERT-IN ने Microsoft Edge वेब ब्राउजर में बड़ा बग निकाला है। माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर को लेकर CERT-IN की ओर से अलर्ट जारी किया गया है।
इस अलर्ट को CERT-In की वेबसाइट पर पब्लिश किया गया है। अलर्ट में कहा गया है कि Microsoft Edge (Chromium) में एक बग है जिसका फायदा उठाकर हैकर किसी सिस्टम की सारी सिक्योरिटी को तोड़कर उसे हैक कर सकते हैं। यह पहला मौका नहीं है जब CERT-In ने इस तरह का कोई अलर्ट जारी किया है। आमतौर पर CERT-In की ओर से प्रत्येक महीने किसी-ना-किसी एप या ब्राउजर या ऑपरेटिंग सिस्टम को लेकर अलर्ट आ जाता है।
CERT-IN ने बताया है कि इस बग का फायदा उठाकर हैकर किसी भी सिस्टम को रिमोट कंट्रोल पर ले सकते हैं और उसमें मौजूद किसी भी जानकारी को हासिल कर सकते हैं। इस खामी के कारण हैकर्स किसी भी सिस्टम को एक स्पेशल रिक्वेस्ट भी भेज सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार Microsoft Edge ब्राउजर का वर्जन 109.0.1518.61 इस खामी से प्रभावित है।
अपने सिस्टम को इस बग से कैसे बचाएं :-
CERT-IN ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इस खामी से बचने के लिए अपने Microsoft Edge को तुरंत अपडेट करें। Microsoft ने भी इस ब्राउजर का एक नया वर्जन जारी कर दिया है। ब्राउजर को अपडेट करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ब्राउजर को ओपन करें और राइट में दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करके सेटिंग में जाएं और फिर About Microsoft Edge पर क्लिक करें। इसके बाद आपको अपडेट का विकल्प मिल जाएगा। अपडेट के बाद अपने ब्राउजर को री-स्टार्ट अवश्य करें।