लखनऊ। दुर्गा पूजा और रामायण पाठ कराने के लिए प्रदेश सरकार के तरफ से एक लाख की मदद देने के आदेश को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में चुनौती दी गई है। इस मामले में एक अधिवक्ता ने जनहित याचिका दाखिल करते हुए धार्मिक आयोजन में सरकार की तरफ से पैसा देने पर सवाल खड़ा किया है। याचिका में कहा गया है कि कानूनी तौर पर राज्य सरकार ऐसे किसी धार्मिक आयोजन के लिए धन नहीं दे सकती कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई के लिए 21 मार्च को तारीख तय की है।
गौरतलब है कि नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती और रामनवमी पर योगी सरकार अखंड रामायण का पाठ के लिए हर जिले को एक-एक लाख रुपये मुहैया कराने की बात कही थी।