IND vs NZ: आज दुबई में खेला जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला, सीएम रेखा गुप्‍ता ने टीम इंडिया को दी शुभकामना

Champions Trophy 2025: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा. इस महामुकाबलें को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भारतीय टीम को बधाई दी है. उन्‍होंने कहा कि मैं टीम इंडिया को शुभकामनाएं देती हूं और उम्मीद करती हूं कि वे शानदार खेल दिखाएंगे. 

रविवार को लोदी गार्डन में स्प्रिंग फेस्टिवल के दौरान अपने समर्थकों से बातचीत के दौरान सीएम रेखा गुप्‍ता ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्‍होंने कहा कि “आज मैं यहां दिल्ली के बजट के लिए लोगों से सुझाव लेने आई हूं. सभी मंत्री यहां हैं और बजट के लिए सुझाव लेने की प्रक्रिया में शामिल हैं.”

टूर्नामेंट में भारत का शानदार सफर

बता दें कि इस महामुकाबलें को लेकर दोनों टीमों के फैंस का उत्साह चरम पर है. भारतीय टीम लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है. वही, इस एडिशन में दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया है. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अब तक कोई मुकाबला नहीं हारी है, जबकि कीवी टीम को एकमात्र हार का सामना करना पड़ा. आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में भारत ने कीवियों को 44 रन से हराया था.

2013 में चैंपियन बनी थी टीम इंडिया

इस मैच के दौरान भारतीय टीम की कोशिश 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने पर होगी, जबकि न्यूजीलैंड की टीम के पास 25 साल बाद चैंपियन बनने का मौका होगा. बता दें कि साल 2000 में न्यूजीलैंड ने आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था, जबकि टीम इंडिया साल 2013 में चैंपियन बनी थी.

ये भी पढ़ें-Champions Trophy का फाइनल मुकाबला आज, दुबई स्‍टेडियम में भिड़ेंगे भारत और न्यूजीलैंड, टीम इंडिया की जीतके लिए शिव मंदिर में की गई आरती


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *