Champions Trophy 2025 Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच आज यानी रविवार को दुबई में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली है, जिसके लिए दोनों टीम पूरी तरह से तैयार है. बता दें कि इस टुर्नामेंट में भारत ने अभी तक कोई भी मुकाबला हारा नहीं हैं. उसने ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड को हरा दिया था. ऐसे में अब वो फाइनल में मजबूती के साथ उतरेगी.
कब और कहां देख सकते हैं फाइनल मुकाबला
बता दें कि 9 फरवरी, रविवार को भारत-न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा, जिसका टीवी पर लाइव प्रसारण किया जाएगा. इसके लिए आपको स्टार स्पोर्ट्स या स्पोर्ट्स 18 चैनल का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. हालांकि आप जियो हॉटस्टार मोबाइल ऐप पर भी इस मैच को लाइव देख सकते हैं. वहीं, इस फाइनल मुकाबले की कमेंट्री इंग्लिश, हिंदी समेत कई भाषाओं में सुन सकते हैं.
भारत के जीत के लिए दुआओं का दौर जारी
भारत-न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबले को लेकर फैंस के बीच खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. मैच भारत के जीत के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में पूजा-पाठ और दुआओं का दौर जारी है. टीम इंडिया की जीत के लिए फैंस ने बेंगलुरु के एक शिव मंदिर में विशेष आरती की और भारत की सफलता के लिए ईश्वर से आशीर्वाद मांगा.
Champions Trophy 2025 Final:: भारत-न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन –
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती.
न्यूजीलैंड : विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, टॉम लैथम (विकेट कीपर), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के, मैट हेनरी/नाथन स्मिथ.
इसे भी पढें:-Delhi: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की अचानक तबीयत बिगड़ी, एम्स में कराया गया भर्ती