लखनऊ। नए वर्ष के स्वागत में आज विभिन्न शॉपिंग मॉल, होटल और क्लबों में कई आयोजन होंगे। इसको देखते हुए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। डीसीपी यातायात रईस अख्तर ने बताया कि शनिवार शाम छह बजे से रात एक बजे तक यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इस दौरान वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करना होगा। कुछ मार्गों पर यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है।
इन रास्तों पर रहेगी रोक :-
– महानगर, गोमतीनगर और वाईएमसीए चौराहे से सिकंदरबाग, सहारागंज और चिरैयाझील की तरफ।
– सहारागंज तिराहे से पुलिस कमिश्नर आवास तिराहा और सप्रूमार्ग की तरफ।
– पुलिस कमिश्नर आवास तिराहे से सेंट फ्रांसिस और हजरतगंज एलआइसी बिल्डिंग तिराहे की तरफ।
– हजरतगंज चौराहे से एलआइसी बिल्डिंग तिराहा, मेफेयर तिराहे से परिवर्तन चौक की तरफ।
– चारबाग से आने वाले वाहन हजरतगंज चौराहे से परिवर्तन चौक की तरफ नहीं जा सकेंगे।
– कैसरबाग, हनुमान सेतु पुल से आने वाले वाहन परिवर्तन चौक से हिंदी संस्थान तिराहे के रास्ते मेफेयर की तरफ।
– लालबाग से नॉवेल्टी सिनेमा के रास्ते वाल्मीकि तिराहे से दाहिने।
– लालबाग चौराहे से मेफेयर और एलआइसी बिल्डिंग तिराहे की तरफ।
– महानगर की ओर से आने वाली रोडवेज, सिटी बस सिकंदरबाग से हजरतगंज चौराहे की तरफ।
– फैजाबाद रोड से कैसरबाग बस अड्डा आने-जाने वाली रोडवेज बस सिकंदरबाग से हजरतगंज की तरफ नहीं जा सकेंगी।
– गोमतीनगर से आने वाली सिटी बसें गांधी सेतु से सिकंदरबाग, हजरतगंज की तरफ नहीं जाएंगी।
– चारबाग से हजरतगंज को आने वाली सिटी बसें रॉयल होटल से हजतरगंज की तरफ नहीं जाएंगी।
– अब्दुल हमीद चौराहे से एमबी क्लब, नेहरू चौराहे की तरफ।
इन रास्तों का करें प्रयोग :-
– सप्रूमार्ग से दाहिने पुलिस कमिश्नर आवास तिराहे से सहारागंज मॉल की तरफ से।
– सिकंदरबाग चौराहे से दाहिने मुड़कर सप्रू मार्ग की तरफ से।
– सहारागंज अथवा सप्रू मार्ग की तरफ से।
– पुलिस कमिश्नर आवास तिराह से सहारागंज तिराहे से बायें चिरैयाझील, संकल्प वाटिका की तरफ से।
– हुसैनगंज चौराहे से बायें ओडियन सिनेमा से डॉ. सुजा रोड और कैसरबाग की तरफ से।
– केडी सिंह बाबू स्टेडियम से बायें मुड़कर चिरैयाझीलए संकल्प वाटिका, सिकंदरबाग की तरफ से।
– वाल्मीकि मार्ग तिराहे से बायें डीएम आवास, प्रेस क्लब, परिवर्तन चौक की तरफ से।
– नॉवेल्टी सिनेमा के बगल से वाल्मीकि मार्ग के रास्ते अथवा कैपिटल सिनेमाहाल की तरफ से।
– संकल्प वाटिका तिराहे से बैकुंठ धाम, गांधी सेतु, गोल्फ क्लब और बंदरिया बाग की तरफ से।
– बालू अड्डा तिराहे से दाहिने बैकुंठ धाम तिराहा से बायें संकल्प वाटिका ओवर ब्रिज, चिरैयाझील चौराहे से स्टेडियम तिराहा से परिवर्तन चौक की तरफ से।
– गांधी सेतु चौराहे से सीधे गोल्फ क्लब, बंदरिया बाग की तरफ से।
– अटल रोड से गुरुद्वारा चौराहा कैंट की तरफ से।
– केकेसी से छत्ते वाले पुलिस के कैंट के रास्ते अथवा हुसैनगंज चौराहे से कैसरबाग, रायल होटल से दायें।