स्पोर्ट्स। दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अपने 100वें टेस्ट मैच से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा पत्नी पूजा पाबरी के साथ पीएम मोदी से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
चेतेश्वर पुजारा ने फोटो का कैप्शन लिखा, ‘ हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मिलना सम्मान की बात थी। मैं पीएम से हुई खास बातचीत उनके सपोर्ट को हमेशा याद रखूंगा। धन्यवाद @PMOIndia।
चेतेश्वर पुजारा ने अभी तक 99 टेस्ट मैच खेले हैं। वह दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में उतरते ही पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देंगे। अजहर ने अपने क्रिकेट करियर में 99 टेस्ट मैच खेले थे।
चेतेश्वर पुजारा 100 या इससे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले 13वें भारतीय बन जाएंगे। इससे पहले भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, अनिल कुंबले, कपिल देव, सुनील गावस्कर, कपिल देव, दिलीप वेंगसरकर, सौरव गांगुली, विराट कोहली, इशांत शर्मा, हरभजन सिंह और वीरेंद्र सहवाग इस उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं।
चेतेश्वर पुजारा ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अभी तक 5 शतक जड़े हैं। इस प्रतिष्ठित सीरीज में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले वह आठवें बल्लेबाज हैं। अपने 100वें टेस्ट मैच को पुजारा बड़ी पारी खेलकर यादगार बनाना चाहेंगे1 पुजारा के 100वें टेस्ट मैच के मौके पर स्टेडियम में उनकी फैमिली मौजूद रहेगी।