पीलीभीत। इस समय सरकारी नौकरी की तैयारी करना बेहद ही मुश्किल हो गया है। परिक्षाओं की तैयारी करवाने वाले प्राइवेट कोचिगों में तो फीस ही इतनी ज्यादा होती है कि हर किसी के लिए संभव नही हो पाता। इन दिनों कई युवा अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद सीधे नौकरी की तलाश में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर देते हैं। वहीं, आर्थिक तौर कमजोर छात्रों को ध्यान में रखते हुए यूपी सरकार की ओर से मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग कार्यक्रम शुरू किया गया है।
बता दें कि पीलीभीत शहर में मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग बीते एक साल से संचालित हो रही है। अब इस संस्थान की ओर से जून से नए बैच शुरू किए जाने हैं। इसके लिए समाज कल्याण विभाग की ओर से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
आवेदन करने का तरीका
जो अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके हैं और वे सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करना चाहते है। तो उन्हे इस कोचिंग संस्थान में दाखिला लेने के लिए पीलीभीत जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन के समाज कल्याण विभाग के ऑफिस पहुंचना होगा। आवेदन के लिए छात्रों को एक पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र व निवास प्रमाणपत्र आवेदन के समय संलग्न करना होगा. इसके बाद वहां मौजूद कर्मचारी आगे की प्रक्रिया पूरी करेंगे।
शिक्षकों के पद भी हैं खाली
जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन वर्मा ने बताया कि अभ्युदय कोचिंग संस्थान में शिक्षकों के पद भी रिक्त हैं। ऐसे शिक्षक जो सिविल सेवा परीक्षा, नीट व एसएससी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए संबन्धित विषयों में पात्रता रखते हैं। वे जिला समाज कल्याण विभाग पहुंच कर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।