Holi Ki Shubhkamnaye: गुलाल का रंग, दोस्तों का संग, गुजियों की मिठास, पिचकारी की धार, खुशियों की बौछार… मुबारक हो आपको होली का त्योहार. होली हिन्दू धर्म के विशेष त्योहारों में से एक है, जिसे रंगों का त्यौहार भी कहा जाता है. देशभर में इसे बडे ही धूम धाम के साथ मनाया जाता है. इस दिन लोग एक दूसरे को रंग लगाते है. इसके साथ ही सभी के घरों में तरह तरह के पकवान बनाए जाते है, जिसका सभी लोग काफी लुत्फ उठाते है.
होली का महत्व केवल धार्मिक ही नहीं बल्कि सामाजिक रूप से भी बहुत खास होता है. ऐसे में यदि आप भी अपने प्रियजनों को होली की शुभकामनाएं देना चाहते है, तो हम आपके लिएकुछ शुभ संदेश लेकर आए है, तो देर किस बात की चलिए पढते है…
होली पर दोस्तों को भेजें ये शुभकामना संदेश
रूठे यार को मनाना है,
इस बार गिले शिकवे मिटाना है,
तो आ गया होली का त्योहार,
आओ गले मिलकर करें नई शुरुआत।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
चांद तारे छुप गए, बीत गया अंधकार,
धूप सुनहरी देख कर, जाग गया संसार,
दिन आपका गुजरे अच्छा; करते है दुआ हजार,
भेज रहे हैं आपको इस संदेश के जरिए ढेर सारा प्यार।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
रूठा है कोई तो आज उसे मनाओ,
आज तो सारी गलती भूल जाओ,
लगा दो दोस्ती का रंग सबको यारों,
आज होली मनाओ तो ऐसी मनाओ।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
स्वीट-स्वीट सी रहे आपकी बोली,
खुशियां ही खुशियां हो आपकी झोली।
मेरी तरफ से मुबारक हो आपको होली
होलिका की आग में जल जाएं सारे दुख-दर्द,
खुशियों के रंग से महक उठे हर आंगन।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
होली से एक दिन पहले सारे दुख-दर्द जला दो,
नई खुशी और नई उमंग के साथ रंगों का पर्व मना लो।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार
अपनों का प्यार, यही है होली का त्योहार।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
अच्छाई की जीत हुई है, हार गई आज बुराई है,
देखो होलिका दहन की शुभ घड़ी आज आई है।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
होलिका की अग्नि में जलाएं सभी गम,
रंगों की बारिश में नहाएं हरदम।
छोटी होली का संदेश यही,
जीवन में रहे हर दिन खुशी!
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
इसे भी पढें:-
होली खेलने से पहले ऐसे करें खुद की देखभाल, त्वचा को कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे रंग और गुलाल
Choti Holi 2025: छोटी होली के दिन क्या करें और क्या नहीं, जानिए इससे जुड़ी कुछ विशेष बातें