मुख्य सचिव ने उद्योग, पर्यटन, राजस्व आदि विभागों के अधिकारियों के साथ की बैठक
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश में चुनाव नतीजे आने के दूसरे दिन चुनाव आचार संहिता हटते ही उद्योग की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारी शुरू हो गई है। बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आदेश के बाद मुख्य सचिव ने उद्योग, पर्यटन, राजस्व आदि विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाई। अब दिसंबर या जनवरी में 15 हजार करोड़ की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी होगी। पहले यह नवंबर में प्रस्तावित थी। यहां कई उद्योगों को धरातल पर उतारा जाएगा। मुख्य सचिव रामसुभग सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तिथि और स्थान तय नहीं हो पाए, लेकिन सभी विभागों को तैयारियां करने के लिए कहा है। मुख्य सचिव ने उद्योग, पर्यटन, राजस्व और अन्य तमाम विभागों के अधिकारियों से लंबी चर्चा की। पर्यटन, राजस्व आदि विभागों के कई अधिकारियों को उद्योगों को जमीन पर उतारने पर गंभीरता से काम करने को कहा। उन्होंने कुछ विभागों के कामकाज मेें सुस्ती पर भी चिंता जताई और उन्हें गंभीर होने के निर्देश दिए।