Christmas 2024: प्रभु जीसस ने सिखाया भाईचारा… पीएम मोदी ने पूरे देश को दी क्रिसमस की बधाई

Christmas 2024: आज दुनियाभर में क्रिसमस की धूम है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पूरे देशवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी है. इसके साथ ही पीएम मोदी Catholic Bishops’ Conference of India (CBCI) कार्यक्रम में शामिल हुए. सीबीसीआई के पादरी ने पीएम को सम्मानित किया और शॉल पहनाई. इस दौरान प्रधानमंत्री ने सबका साथ, सबका विकास का संदेश दिया.

एक्‍स पर पीएम मोदी ने किया पोस्‍ट

सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर पीएम मोदी ने पोस्ट कर कहा, आप सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं. प्रभु जीसस की शिक्षाएं सभी को शांति और समृद्धि का मार्ग दिखाएं. वहीं CBCI कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जीसस ने दुनिया को निस्वार्थ सेवा का रास्ता दिखाया. हम क्रिसमस को मनाते हैं और जीसस को याद करते हैं ताकि हम इन मूल्यों को अपने जीवन में उतार सकें.

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि ऐसे कई मुद्दे थे जिन पर कभी ध्यान नहीं दिया गया लेकिन वो व्यक्तिगत दृष्टिकोण से काफी जरूरी थे. हमने उन्हें हमारी प्राथमिकता बनाया. हम ने सरकार को नियम और औपचारिकताओं से बाहर निकाला. हर गरीब को पक्का घर मिले, हर गांव में बिजली पहुंचे, लोगों के जीवन से अंधेरा दूर हो, लोगों को पीने के लिए साफ पानी मिले. कोई इलाज से वंचित न रहे. हम ने एक ऐसी व्यवस्था बनाई जो इस तरह की सेवा की गारंटी देती है.

“जीसस ने भाईचारा सिखाया”

पीएम मोदी ने कहा कि जीसस के उपदेश सद्भाव, भाईचारा और प्यार के संकेत देते हैं. यह जरूरी है कि हम सब मिलकर इस भावना को और भी मजबूत बनाएं. प्रधानमंत्री ने इस दौरान बच्चों से भी बातचीत की. जीसस की भक्ति में कई कार्यक्रम पेश किए गए, जिसमें पीएम मोदी ने बढ़-चढ़ कर हिस्‍सा लिया.

 ये भी पढ़ें :- आज अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती, राष्‍ट्रपति, पीएम मोदी समेत इन दिग्‍गजों ने दी श्रद्धांजलि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *