UP Weather: प्रदेश में बूंदाबांदी संग मौसम ने ली करवट, यहां ओले गिरने की चेतावनी जारी

UP Weather: उत्तर प्रदेश में बूंदाबांदी के साथ मौसम ने करवट लिया है. मंगलवार को राजधानी में बूंदाबांदी हुई,‍ जिससे लोगों ने गलन महसूस की. बूंदाबांदी व बादल होने से दिन के पारे में 4.1 डिग्री की गिरावट से हवा में ठंडक घुल गई.

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अगले 48 घंटों में रात के पारे में दो से चार डिग्री तक की गिरावट होने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 27 से 28 दिसंबर के बीच फिर से हल्की से मध्यम बूंदाबांदी हो सकती है. दिन और रात के पारे में गिरावट आने से सर्दी बढ़ेगी.

दो से चार डिग्री गिरेगा पारा 

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे में रात के पारे में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट आने की संभावना है. अगले दो दिन तात्कालिक तौर पर मौसम साफ रहने के संकेत है. 27 दिसंबर से बारिश के साथ दिन व रात के तापमान में फिर से बदलाव हो सकता है.

बूंदाबादी की संभावना

वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर से 27 व 28 दिसंबर को प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ हल्के से मध्यम बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है. इस बीच तराई इलाकों के साथ ही आगरा आदि में ओले भी गिर सकते हैं.

सोमवार की देर रात से ही पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में गरज के साथ पड़ी फुहारों के बाद मंगलवार को सुबह लखनऊ समेत कानपुर, आगरा, बरेली और मेरठ आदि में हल्की बारिश देखने को मिली. ज्यादातर इलाकों में तापमान में उतार चढाव के बीच दिन भर बादल छाए रहे.

दिन में बढ़ी गलन

बादलों की मौजूदगी और बारिश से दिन के पारे में गिरावट से हवा में गलन भी रही. हालांकि सोमवार की रात के पारे में उछाल दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में अगले 48 घंटे में दिन व रात दोनों के तापमान में उतार-चढाव देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें:- आज अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती, राष्‍ट्रपति, पीएम मोदी समेत इन दिग्‍गजों ने दी श्रद्धांजलि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *