करीब ढाई दशक बाद बड़े पर्दे पर लौटेंगे अरुण गोविल…
एंटरटेनमेंट। साल 1987 में आए टीवी के मशहूर धार्मिक सीरियल रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल इस किरदार से घर-घर पहचाने जाने लगे। आलम तो यह था कि उस दौर में अभिनेता जहां भी जाते लोग उन्हें सचमुच का भगवान समझ लेते थे। रामानंद सागर के इस शो से पहले और बाद अरुण गोविल ने कई अन्य टीवी सीरियल और फिल्मों में भी काम किया है। लेकिन आज भी उनकी पहचान रामायण के राम के रूप में की जाती है। से में करीब ढाई दशक बाद अब एक बार अरुण राम के किरदार में वापसी करने वाले हैं। दरअसल अरुण गोविल जल्द ही ओह माई गॉड के सीक्वल में भगवान राम की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं। ओएमजी टू का प्रोडक्शन अश्विन वर्दे और अक्षय कुमार कर रहे हैं, जबकि इसका डायरेक्शन अमित राय कर रहे हैं। काफी समय बाद एक फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे अरुण ने अपने अभिनय करिअर में कई फिल्मों में काम किया है।