केजरीवाल सरकार जल्द शुरू करेगी रोजगार बाजार पोर्टल-2.0
नई दिल्ली। पिछले साल केजरीवाल सरकार की ओर से शुरू किए गए पोर्टल-1.0 की सफलता को देखते हुए अब रोजगार बाजार 2.0 पोर्टल की तैयारियां पूरी कर ली हैं। यह देश में अपनी तरह का पहला ऐसा जॉब मैचिंग डिजिटल प्लेटफॉर्म होगा, जहां एंट्री लेवल पर भी नौकरियों के लिए युवाओं को आवेदन का मौका मिलेगा। 14 अक्टूबर को रोजगार विभाग की ओर से इस संबंध में निविदाएं मंगाई गई हैं। नया पोर्टल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर आधारित होगा। उप-मुख्यमंत्री व रोजगार मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि रोजगार बाजार 1.0 पोर्टल पिछले साल अगस्त में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा कोरोना महामारी के दौरान लांच किया गया। बेरोजगार हुए युवाओं और छोटे व्यवसायियों को काफी फायदा मिला। मौजूदा पोर्टल के जरिये नौकरी की चाहत रखने वाले 14 लाख से अधिकके लिए 10 लाख नौकरियों का विज्ञापन पहले ही दिया जा चुका है। नए रोजगार बाजार 2.0 पोर्टल के माध्यम से केजरीवाल सरकार देश में अपनी तरह के पहले डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कौशल प्रशिक्षण, कॅरियर मार्गदर्शन और नौकरी से संबंधित तमाम सेवाओं को एक ही प्लेटफॉर्म पर लेकर आएगी।