गोवा। गोवा में अगले साल होने वाले चुनाव से पहले सीएम प्रमोद सावंत ने अपने पुराने दिनों को याद किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि राजनीति में शामिल होने के चलते कैसे उन्होंने क्लास वन ऑफिसर बनने का अवसर जाने दिया। उन्होंने कहा कि एक बार राज्य का सीएम बनने का सपना देखा था। बता दें कि भाजपा के दिवंगत नेता मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद 19 मार्च 2019 को प्रमोद सावंत ने गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। पोंडा तालुका में युवाओं की एक सभा को संबोधित करते हुए सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि मैंने जीवीएम हायर सेकेंडरी से 12वीं पास की है। सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि मैंने राजपत्रित अधिकारी के पद को छोड़ दिया, ताकि मैं राजनीति में प्रवेश कर सकूं। सावंत ने कहा कि उन्होंने उस अवसर को सिर्फ इसलिए नहीं जाने दिया, क्योंकि उनके सपने में यह आया था कि वह एक दिन विधायक या सीएम बनेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें राज्य का सीएम बनने का सपना था। गोवा सरकार की आलोचना का जिक्र करते हुए सावंत ने कहा आप अक्सर गोवा सरकार की आलोचना करते हैं, इसमें कुछ भी गलत नहीं है। मैं इसके बारे में चिंतित नहीं हूं। लेकिन मुझे चिंता है कि आप नहीं जानते कि आप किस वेबसाइट पर सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी पा सकते हैं। मुख्यमंत्री ने युवाओं से गोवा ऑनलाइन पोर्टल में ‘अपनी योजना को जानें’ अनुभाग के माध्यम से जाने की अपील की। हाल ही में गोवा के पूर्व राज्यपाल सत्य पाल मलिक ने गोवा में सावंत की निगरानी में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था।