गोरखपुर। गोरखपुर में गीडा के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होकर सीएम योगी ने 2023 में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के मद्देनजर पूर्वी यूपी में माहौल बना दिया है। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण को फरवरी 2023 में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 40 हजार करोड़ का निवेश कराने का लक्ष्य मिला है। इसे लेकर तैयारियां तेज हो गईं हैं। उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के साथ ही उन्हें सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने का भरोसा दिलाया जा रहा है।
गत बुधवार को हुए इस समारोह में उन्होंने रोजगार सृजन करने वाले करोड़ों रुपये के निवेश एवं विकास परियोजनाओं की सौगात देकर उद्यमियों में विकास की डोर को और मजबूत किया है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर देश-दुनिया के निवेशकों को आकर्षित करने के साथ ही सरकार का ध्यान प्रदेश के निवेशकों को भी उत्साहित करने पर है। खुद सीएम योगी लगातार गोरखपुर समेत पूर्वांचल के स्थानीय उद्यमियों से यह आह्वान कर रहे हैं कि वे जीआईएस-2023 में भागीदारी करते हुए और अधिक निवेश को आगे आएं।