सहारनपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ आज सहारनपुर में निकाय प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सीएम योगी यहां मां शाकंभरी देवी की धरती से निकाय चुनाव का भी शंखनाद करेंगे। वे निकाय चुनाव के साथ ही भाजपा के लिए लोकसभा चुनाव की जमीन भी तैयार करेंगे।अगले महीने यूपी में नगर निकाय चुनाव होने हैं। इससे पूर्व सीएम योगी आदित्यनाथ का दौरा अहम माना जा रहा है।निकाय चुनाव पर सीएम योगी काे फोकस रहेगा। यहां की लोकसभा सीट को लेकर भी भाजपा अपनी जमीन तैयार करने में लगी हुई है।
इसलिए सीएम योगी के दौरे पर सभी की निगाहें है। सहारनपुर जनता रोड पर स्थित महाराज सिंह डिग्री कॉलेज के मैदान में निकाय प्रबुद्ध सम्मेलन को सीएम योगी संबोधित करेंगे। साथ ही जनपद की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान वे जनप्रतिनिधियों से भी भेंट करेंगे।सीएम योगी को पहले हेलीकॉप्टर से आना था, लेकिन अब राजकीय वायुयान से सरसावा एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। वहां से वो कार द्वारा अंबाला रोड, महानगर के घंटाघर और देहरादून रोड से होकर जनता रोड स्थित महाराज सिंह डिग्री कॉलेज के मैदान में सभा स्थल पर जाएंगे।
एकाएक सीएम योगी के कार द्वारा सभा स्थल पर आने की सूचना मिलने से प्रशासन तैयारी में जुट गया है। महानगर में अंबाला रोड, घंटाघर, देहरादून रोड पर टूटी सड़क को ठीक कराने का कार्य शुरु हो गया है। वो जनपद में ढाई घंटा रहेंगे। सभा स्थल से वो कार द्वारा सरसावा एयरपोर्ट और वहां राजकीय वायुयान से लखनऊ जाएंगे।
अंबाला-देहरादून मार्ग पर यातायात रहेगा बंद :-
सीएम योगी के आगमन के मद्देनजर आज दोपहर दो बजे से शाम साढ़े चार बजे तक अंबाला रोड, देहरादून रोड और महानगर में घंटाघर पर यातायात बंद रखा जाएगा। वाहनों को सरसावा से ही हाईवे से गागलहेडी की ओर निकाला जाएगा।