सीएम योगी कुशीनगर को 2 हजार करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात

कुशीनगर। सीएम योगी आदित्यनाथ का तथागत बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर से खास लगाव है। वंचितों में वंचित मुसहरों को समाज व विकास की मुख्य धारा में जोड़ने के साथ कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज की सौगात देकर तथा इस साल के बजट में कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना की घोषणा कर वह इसे जाहिर भी कर चुके हैं। कुशीनगर के साथ अपने खास जुड़ाव के क्रम में सीएम योगी बुधवार को कुशीनगर जिले को करीब दो हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे।

आपको बता दें कि खड्डा तहसील में आयोजित समारोह में सीएम योगी 422 करोड़ रुपये की लागत से 329 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 1546 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विधानसभाओं में 461 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। लोकार्पण वाले कार्यों में 9 करोड़ से अधिक की लागत वाले खड्डा तहसील भवन, लोक निर्माण विभाग की 261 करोड़ की परियोजनाएं, बाढ़ खण्ड की 88 करोड़ की परियोजनाएं और विधानसभा खड्डा में कुल 194 करोड़ की लागत से 17 परियोजनाएं के कार्य शामिल है।

सीएम योगी गोला में निशुल्क डायलिसिस सेंटर का करेंगे लोकार्पण

सीएम योगी आज दोपहर गोरखपुर जनपद के गोला तहसील के भरौली में बाबू आरएन सिंह डायलिसिस सेंटर का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर वह भरौली के रामसखी रामनिवास शिक्षण संकुल परिसर में स्वर्गीय सिंह की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे। महाराष्ट्र विधान परिषद के पूर्व सदस्य एवं उत्तर भारतीय संघ मुंबई के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय आरएन सिंह की स्मृति में बने डायलिसिस सेंटर में मरीजों को निशुल्क डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध है।

स्वर्गीय सिंह के पुत्र संतोष सिंह के मुताबिक दस बेड वाले इस डायलिसिस सेंटर की स्थापना पर करीब दस करोड़ रुपये का खर्च आया है। सेंटर का संचालन स्वर्गीय आरएन सिंह द्वारा स्थापित संस्था बीआईएस (बॉम्बे इंटेलीजेंस सिक्योरिटी) करेगी। उन्होंने बताया कि किट समेत सभी खर्चे सेंटर की तरफ से ही वहन किए जाएंगे। यहां रोगियों को सिर्फ एक रुपये खर्च कर पंजीकरण कराना होगा। डायलिसिस सेंटर के संचालन पर प्रतिमाह दस से ग्यारह लाख रुपये खर्च का अनुमान है। इस रकम की व्यवस्था के लिए बीआईएस ने 25 करोड़ रुपये फिक्स्ड डिपॉजिट कराए हैं। निशुल्क डायलिसिस सेंटर से गोरखपुर, बस्ती, आजमगढ़ और वाराणसी मंडल के किडनी रोगियों को काफी राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *