एजुकेशन। विश्वविद्यालयों में स्नातक दाखिलों के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) 21 मई से आयोजित किया जाएगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जल्द ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगी। संभव है कि CUET UG एडमिट कार्ड आज 18 मई को रिलीज़ कर दिए जाएंगे। उम्मीदवार अपने एग्जाम हॉल टिकट NTA CUET की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा।
CUET UG 2023 परीक्षा 21 मई से 31 मई, 2023 तक CBT (कंप्यूटर आधारित मोड) में पूरे भारत और भारत के बाहर 24 शहरों में आयोजित की जाएगी. NTA ने हाल ही में जानकारी दी है कि कुछ शहरों में, रजिस्टर्ड उम्मीदवारों की संख्या बहुत ज्यादा है, इसलिए CUET (UG) – 2023 परीक्षा को 01 और 02 जून 2023 के साथ-साथ 05 और 06 जून 2023 तक बढ़ाया जाएगा. इसके अलावा, 07 और 08 जून 2023 के बफर बफर दिन या रिजर्व डे के तौर पर भी रखा जा रहा है।
ऐसे डाउनलोड करें
-सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट – cuet.samarth.ac.in पर जाएं।-सीयूईटी एडमिट कार्ड 2023′ पढ़ने वाले अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।-लॉग इन पेज पर अपना रोल नंबर, जन्म तिथि, कैप्चा और अन्य विवरण दर्ज करें।-सीयूईटी एडमिट कार्ड 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा।-सीयूईटी प्रवेश पत्र 2023 डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें।