हिमाचल प्रदेश। खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सभी राशनकार्ड धारक परिवारों को 500 ग्राम अतिरिक्त चीनी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि एनएफएसए के अंतर्गत आने वाले परिवारों को 50 प्रतिशत और एपीएल परिवारों को 10 प्रतिशत कम दाम पर दालें और आईआरडीपी परिवारों को खाद्य तेलों पर 30 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जमाखोरी और मुनाफाखोरी रोकने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बिजली, पानी और स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 83 करोड़ की स्कीम स्वीकृत करवाई गई है। घुमारवीं शहर के लिए भी पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए 22 करोड़ की स्कीम तैयार करवाई जा रही है। बम पुल का कार्य जो लगभग 35 वर्षों से लटका था, उसे भी पूरा किया जा चुका है। घुमारवीं क्षेत्र में लावारिस पशुओं से निजात दिलाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। घुमारवीं क्षेत्र से 120 लावारिस पशुओं को नालागढ़ सेंचुरी भेजा जा चुका है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुरेश ठाकुर, मीडिया प्रभारी महेंद्र पाल रतवान और प्रेमसागर भारद्वाज उपस्थित रहे।