नई दिल्ली। देश में कोरोना की नई लहर की आशंका के बीच विदेश से आए यात्रियों में कोविड-19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट के 11 सब वैरिएंट मिले हैं। 24 दिसंबर से 3 जनवरी के बीच 19,227 अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के सैंपलों की जांच की गई। इनमें से 124 कोविड पॉजिटिव मिले।
विदेशों से भारत आने वाले यात्रियों के सैंपल इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स और बंदरगाहों पर लिए गए थे। जांच में कोरोना संक्रमित मिले 124 यात्रियों को आइसोलेट किया गया है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि 124 पॉजिटिव संक्रमितों में से 40 की जीनोम सीक्वेंसिंग के नतीजे आ गए हैं। इनमें ओमिक्रॉन के XBB.1 सब स्ट्रेन के सर्वाधिक 14 सैंपल मिले। वहीं, एक में बीएफ.7.4.1 मिले।