नई दिल्ली। कोवीशील्ड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने टीकाकरण को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि इस महामारी पर काबू पाने के मामले में वैक्सीन को लेकर लोगों में जारी झिझक अब भी सबसे बड़ा खतरा बनी हुई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वैक्सीन जगत ने राष्ट्र के लिए पर्याप्त वैक्सीन स्टॉक उपलब्ध कराने के लिए भारी प्रयास किया है। आज राज्यों के पास 20 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की खुराक उपलब्ध हैं। मैं सभी वयस्कों से जल्द से जल्द टीका लगवाने का आग्रह करता हूं। उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ाई के लिए वैक्सीनेशन जरूरी है।