देश के लोगों को जल्द मिलेगी कोरोना संक्रमण में कारगर एक डोज वाली वैक्सीन
हिमाचल प्रदेश। देश के लोगों को पहली बार अब जल्द ही कोरोना संक्रमण में कारगर एक डोज वाली वैक्सीन मिलेगी। मात्र एक डोज के बाद सुरक्षा चक्र पूरा हो जाएगा। अभी तक दो और तीन डोज वाली वैक्सीन बाजार में उपलब्ध हैं। खास बात यह है कि जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी की यह वैक्सीन बच्चों सहित सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए कारगर है। यह वैक्सीन सेंट्रल ड्रग्स लैबोरेटरी (सीडीएल) कसौली के परीक्षण में खरी उतरी है। वैक्सीन के डेढ़ करोड़ डोज के पहले बैच को सीडीएल ने रिलीज कर दिया है। देश में बच्चों पर कारगर यह दूसरी वैक्सीन होगी। इससे पहले जायकॉव-डी के बैच को सीडीएल से रिलीज किया गया था। इसकी पुष्टि सीडीएल की वेबसाइट पर भी की गई है। देश में टीकाकरण की रफ्तार तेज करने के लिए सीडीएल में लगातार कार्य चला हुआ है। दो डोज वाली कोविशील्ड, कोवैक्सीन, स्पुतनिक-वी के अलावा तीन डोज वाली जायकॉव-डी के बाद अब पांचवीं वैक्सीन जॉनसन एंड जॉनसन को मान्यता दे दी गई है। पहले चरण में जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी की 1.50 करोड़ वैक्सीन को परीक्षण के बाद जारी कर दिया गया है। अब कंपनी इन जारी हुए बैच को आपात स्थिति में इस्तेमाल में लाएगी और जल्द बाजार में उतारेगी। जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी की वैक्सीन को दवा महानियंत्रक (डीसीजीआई) से मंजूरी मिलने के बाद परीक्षण के लिए बैच सीडीएल भेजे गए थे। इसके बाद करीब एक माह तक लैबोरेटरी में बैच की जांच की गई। जांच पर खरी उतरने व औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद इसे मान्यता दी गई है। वहीं बच्चों पर बेहतर मानी जा रही दूसरी वैक्सीन के रिलीज होने से देश को राहत मिलेगी।