नई दिल्ली। बंगाल की खाड़ी में अगले कुछ दिनों में चक्रवाती तूफान सितारंग दस्तक दे सकता है। ओडिशा व बंगाल सरकार ने तूफान के खतरे को देखते हुए तटवर्ती क्षेत्रों से लोगों को हटाने का काम शुरू कर दिया है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले सप्ताह ओडिशा में भारी बारिश हो सकती है। सितारंग तूफान के असर से यह संभावना बनी है। यह चक्रवात ओडिशा के करीब से होते हुए पश्चिम बंगाल व बांग्लादेश की ओर मुड़ सकता है। तूफानों को नाम देने की परंपरा के अनुसार इस बार थाईलैंड की बारी थी और उसने इसका नाम सितारंग सुझाया है। संभावित खतरे को देखते हुए बंगाल व ओडिशा सरकार ने कई जिलों के निचले इलाकों से लोगों को सुरक्षित जगह भेजने का काम शुरू कर दिया है।
आईएमडी के अनुसार मौसमी सिस्टम फिलहाल उत्तरी अंडमान सागर और आसपास के क्षेत्रों में कम दबाव के क्षेत्र के रूप में स्थित है। यह सोमवार को एक चक्रवाती तूफान में बदलने से पहले शनिवार को एक दबाव क्षेत्र में और रविवार को एक गहरे दबाव क्षेत्र में तब्दील हो सकता है। इसके बाद यह उत्तर और उत्तर-पूर्व दिशा में पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश की ओर बढ़ेगा।