कानपुर। कानपुर में सेफ्टी टैंक में उतरे तीन मजदूर जहरीली गैस की चपेट में आकर बेहोश हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोग तीनों को हैलट अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। मामला जाजमऊ स्थित शालीमार टेनरी का है।
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार देर रात टेनरी के सेफ्टी टैंक में तीन मजदूर सफाई करने उतरे थे। इस दौरान तीनों जहरीनी गैस की चपेट में आ गए। वहीं, टेनरी से आया युवक हैलट अस्पताल में शवों को छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना से मृतकों के परिजनों में हड़कंप मच गया है।
बता दें कि हाल ही के बीते दिनो में बिठूर थाना क्षेत्र के चकरतनपुर नई बस्ती में भी निर्माणाधीन मकान में सीवर टैंक की शटरिंग खोलने उतरे तीन मजदूरों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई थी। वैसे तो औपचारिक तौर पर प्रतिबंधित होने के बावजूद यूपी में सफाईकर्मियों की जान से खिलवाड़ कर सेप्टिक टैंक की सफाई कराई जा रही है।