देहरादून में खुलेगा प्रदेश का पहला इंटरनेट एक्सचेंज
उत्तराखंड। राज्यसभा सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी की कोशिशें एक बार फिर रंग लाई हैं। उनकी पहल पर केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने उत्तराखंड में इंटरनेट एक्सचेंज खोलने को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर एक नवंबर को देहरादून में राज्य के पहले इंटरनेट एक्सचेंज का उद्घाटन करेंगे। बलूनी ने खुद यह जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की। पिछले दिनों उन्होंने केंद्रीय आईटी राज्यमंत्री से उत्तराखंड में इंटरनेट एक्सचेंज खोलने का प्रस्ताव दिया था। उनके इस प्रस्ताव पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने सहमति दे दी थी। बलूनी ने कहा कि आने वाले दिनों में उत्तराखंड के हर जिले में एक इंटरनेट एक्सचेंज स्थापित होगा। उन्होंने कहा कि उनकी यह कोशिश रहेगी कि उत्तराखंड के प्रत्येक जिले में ऐसे ही सक्षम इंटरनेट एक्सचेंज की स्थापित हों। इससे पर्वतीय और दूरदराज के गांवों में भी इंटरनेट की सुविधा मिल सकेगी।