सरकारी बैंक कर्मचारियों ने शुरू किया हड़ताल, कामकाज प्रभावित

Delhi: देशभर के बैंक कर्मी आज यानी 27 जनवरी को हड़ताल पर हैं. 22 और 23 जनवरी को हड़ताल टालने के लिए बैठक हुई थी, लेकिन कोई सहमति नहीं बन पाई. इस हड़ताल के चलते बैंक पूरे चार दिन बंद रहे हैं. बैंक यूनियनों की हड़ताल के चलते कंफ्यूजन और ज्यादा बढ़ गया है. कोई कह रहा है बैंक हॉलिडे है तो कोई कह रहा है बैंक खुला है. अगर आप भी आज बैंक जाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है. यहां आसान भाषा में समझिए कि आपके शहर में आज बैंक खुला है या नहीं?

आज बैंक यूनियनों की देशव्यापी हड़ताल

बैंक कर्मी पिछले लंबे समय से हर शनिवार को अवकाश घोषित करने की मांग कर रहे हैं. मौजूदा व्यवस्था के तहत हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में छुट्टी रहती है. बैंक कर्मी चाहते हैं कि दूसरे सरकारी कार्यालयों की तरह बैंकों में भी सप्ताह में 5 दिन कामकाज की नीति होनी चाहिए. लेकिन सरकार इसके लिए तैयार दिखाई नहीं दे रही है. सरकार ने इस प्रस्ताव को अब तक मंजूर नहीं किया है. इसी को लेकर 27 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल (bank strike news) बुलाई गई है.

क्या आज 27 जनवरी को बैंक बंद रहेंगे?

अगर आप सीधे शब्दों में जवाब चाहते हैं तो जवाब यह है कि RBI की छुट्टी नहीं है लेकिन हड़ताल की वजह से कई जगह बैंक बंद रहेंगे. कुछ जगहों पर बैंक खुले हो सकते हैं लेकिन स्टाफ की कमी के कारण काम नहीं होगा. इसलिए यह मानकर चलें कि आज बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी.

हड़ताल की वजह से कौन-कौन से बैंकों पर पड़ेगा ज्यादा असर?

इस हड़ताल में देश के लगभग सभी बड़े सरकारी बैंक शामिल हैं. इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, इंडियन बैंक जैसे नाम शामिल हैं. कई शहरों में पहले से ही बैंक कर्मचारियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं.

डिजिटल बैंकिंग रहेगी चालू

बैंक बंद या हड़ताल के बावजूद ग्राहकों को पूरी तरह परेशानी नहीं होगी. UPI, मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग जैसी डिजिटल सेवाएं 24×7 चालू रहेंगी. आप पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं और बिजली पानी जैसे बिल भी आराम से भर सकते हैं. एटीएम से कैश निकालने की सुविधा भी चालू रहने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें:-Gold Price Today: आज फिर बदले सोने- चांदी के दाम, जानिए आज का ताजा अपडेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *