Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग की तारीख का ऐलान होते ही सभी पार्टियां अपनी तैयारियों में जुट गए है. इस दौरान जनता को लुभाने के लिए एक के बाद एक बड़े वादे किए जा रहे है, इसी बीच शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी ने भी अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. दरअसल दिल्ली चुनाव को लेकर भाजपा तीन भाग में संकल्प पत्र जारी करेगी, जिसके पहले भाग को आज जारी किया गया गया है.
भाजपा के घोषणा पत्र के पहले पार्ट में भाजपा ने दिल्ली की गरीब महिलाओं के लिए हर महीने 2500 रुपये देने का ऐलान किया है. दरअसल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को ऐलान किया है कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने पर प्रदेश की गरीब महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. इतना ही नहीं, सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी और होली, दीवाली पर एक एक सिलेंडर फ्री दिया जाएगा.
जनता से सुझाव लेकर बना संकल्प पत्र
जेपी नड्डा ने आगे कहा कि दिल्ली में जो जन कल्याण की योजनाएं चल रही हैं, वो सारी योजनाएं भाजपा की सरकार बनने पर भी जारी रहेंगी. साथ ही उन सभी योजनाओं का ज्यादा कारगर तरीके से सुदृढ़ीकरण किया जाएगा और उन्हें भ्रष्टाचार से मुक्त भी किया जाएगा.
जेपी नड्डा ने बताया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के संकल्प पत्र को दिल्ली के मतदाताओं के सुझाव पर तैयार किया गया है. इस दौरान हमें लगभग 1 लाख 80 हजार फीडबैक मिले हैं. 12 हजार छोटी-बड़ी सभाओं के माध्यम से चर्चा की गई और 41 LED Vans के माध्यम से विचार एकत्र किए गए हैं.