दिल्ली कैपिटल्स को तीन विकेट से कोलकाता नाइट राइडर्स ने हराया

स्पोर्ट्स। आईपीएल 2021 के क्वालीफायर-2 के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने दिल्ली कैपिटल्स को तीन विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 135 रन ही बना सकी। शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। वहीं, श्रेयस अय्यर 30 रन बनाकर नाबाद रहे। जवाब में कोलकाता ने 19.5 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। केकेआर की ओर से वेंकटेश अय्यर ने शानदार पारी खेली और 55 रन बनाकर आउट हुए। कोलकाता की टीम तीसरी बार फाइनल में:- इस जीत के साथ कोलकाता टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंची है। इससे पहले टीम 2012 और 2014 में आईपीएल फाइनल में पहुंच चुकी है। इस दोनों सीजन को केकेआर ने ही जीता था। यानी कोलकाता की टीम जब भी फाइनल में पहुंची है, ट्रॉफी जीतकर ही वापस लौटी है। इस बार फाइनल में उनका सामना तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से 15 अक्तूबर को दुबई में होगा। 2012 के फाइनल में भी दोनों टीमें खिताबी मुकाबले में भिड़ चुकी हैं, जिसे केकेआर ने जीता था। दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही:- टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की शुरुआत खराब रही। पृथ्वी शॉ 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने एलबीडब्लू किया। चोट से उबरने के बाद टीम में वापसी कर रहे मार्कस स्टोइनिस भी कुछ खास नहीं कर सके। वे 18 रन बनाकर शिवम मावी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। 14 ओवर तक दिल्ली की टीम 80 रन के आसपास ही बना सकी थी। कई बल्लेबाजों ने विकेट तोहफे में दिए:- इसके बाद धवन भी रन रेट बढ़ाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। उन्हें वरुण ने शाकिब के हाथों कैच कराया। धवन 39 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के की मदद से 36 रन ही बना सके। कप्तान ऋषभ पंत सिर्फ छह रन बनाकर लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर राहुल त्रिपाठी को कैच दे बैठे। इसके बाद शिमरॉन हेटमायर ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर पारी संभालनी चाही। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 27 रन जोड़े। श्रेयस ने सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया:- हालांकि हेटमायर 10 गेंदों पर दो छक्के की मदद से 17 रन बनाकर रन आउट हो गए। श्रेयस अय्यर ने 27 गेंदों पर 30 रन की नाबाद पारी खेल दिल्ली को 135 रन के टोटल तक पहुंचाया। कोलकाता की ओर से वरुण ने दो विकेट झटके। वहीं, लॉकी फर्ग्यूसन और शिवम मावी को एक-एक विकेट मिला। वेंकटेश-शुभमन ने शानदार शुरुआत दिलाई:- 136 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता टीम को एकबार फिर वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने 12 ओवर में 92 रन जोड़ डाले। इस दौरान वेंकटेश ने आईपीएल करियर की तीसरी फिफ्टी लगाई। वेंकटेश अय्यर 55 रन बनाकर आउट हुए:- 13वें ओवर में कगिसो रबाडा की गेंद पर वेंकटेश सब्सटिट्यूट फील्डर स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे। वे 41 गेंदों पर 55 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में वेंकटेश ने चार चौके और तीन छक्के लगाए। वेंकटेश इस सीजन में नौ मैचों में 320 रन बना चुके हैं। वेंकटेश और शुभमन के बीच पहले विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *