Delhi Election 2025: दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान, 5 फरवरी को होगा मतदान, 8 को आएगा परिणाम    

Delhi Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. चुनाव आयोग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दिल्‍ली में विधानसभा का चुनाव एक चरण में 5 फरवरी को होगा, वहीं, 8 फरवरी को इसके परिणाम जारी होंगे. चुनाव के दौरान 13 हजार से ज्यादा पोलिंग बूथ बनेंगे.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने  बताया कि दिल्ली में कुल एक करोड़ 55,24,858 मतदाता हैं. इसमें पुरुष मतदाता 85,49,645 हैं, जबकि 71,73,952 महिला मतदाता हैं. दिल्ली में दो लाख फर्स्ट वोटर हैं. दरअसल, 23 फरवरी को मौजूदा विधानसभा का कर्यकाल समाप्‍त हो रहा है.  

70 विधानसभा सीटों पर होगा मतदान

बता दें कि दिल्‍ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 5 फरवरी को चुनाव होगा.  चुनाव में 85 वर्ष से अधिक आयु के तथा दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर से मतदान की सुविधा रहेगी. साथ ही मतदान में आसानी के लिए मतदान केंद्रों पर स्वयंसेवक, व्हीलचेयर तथा रैंप बनाए जाएंगे.

बता दें कि साल 2020 के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि भाजपा के खाते में 8 सीटें आई थीं. वहीं, कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था.

इसे भी पढें:-Indian railway में PGT समेत इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू; जानिए क्‍या है आवश्‍यक योगयता


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *