Milkipur By-ELection: दिल्ली विधानसभा चुनाव के तारीखों के साथ ही उत्तर प्रदेश में अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया है. मंगलवार को चुनाव आयोग ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि मिल्कीपुर में 5 फरवरी 2025 को मतदान होगा, जबकि 8 फरवरी 2025 को मतगणना होगी.
मिल्कीपुर में चुनाव का एलान होने के साथ ही यूपी में सियासी पारा गर्म होने लगा है. दरअसल अयोध्या में लोकसभा सीट जीतने के बाद से जहां सपा फुल कान्फिडेंट है, वहीं भाजपा इस सीट पर जीत दर्ज करके हार की निराशा से उबरना चाहती है. ऐसे में मिल्कीपुर में भाजपा और सपा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.
यूपी में सियासी हलचल तेज
हालांकि इससे पहले साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में मिल्कीपुर सीट से सपा के अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की थी. वहीं, साल 2024 में पार्टी ने उन्हें अयोध्या संसदीय सीट से लोकसभा का उम्मीदवार बनाया, जिसमें उन्होंने जीत हासिल की. हालांकि इसके बाद मिल्कीपुर सीट से उन्होंने त्यागपत्र दे दिया, जिसके आद यह सीट खाली हो गई थी. वहीं अब इस सीट पर उपचुनाव का ऐलान हो गया है, जिससे एक बार फिर यूपी में सियासी हलचल तेज हो गई है.
इसे भी पढें:-Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान, 5 फरवरी को होगा मतदान, 8 को आएगा परिणाम