दिल्ली सरकार खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए उठा रही है महत्वपूर्ण कदम: उप-मुख्यमंत्री
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार देश की राजधानी में खेल को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए दिल्ली में खेल यूनिवर्सिटी बनाने की शुरुआत की जा चुकी है। इसी क्रम में दिल्ली सरकार घुम्मनहेड़ा हॉकी स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए हॉकी एकेडमी भी स्थापित करेगी। इसके अलावा सरकार खिलाड़ियों के रहने के लिए आवासीय कांप्लेक्स भी विकसित करेगी। हॉकी के लिए दिल्ली में अब तक चार वर्ल्ड क्लास एस्ट्रो-टर्फ हॉकी फील्ड बनाये जा चुके हैं। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार राजधानी में खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए लगातार महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। दिल्ली की खेल यूनिवर्सिटी में खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का खेल प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही खिलाड़ियों को डिग्री भी प्रदान की जाएगी जो शैक्षणिक डिग्रियों के बराबर होगी। इससे खिलाड़ी खेल करियर को समाप्त करने के बाद अपनी रूचि के क्षेत्रों में रोजगार के अन्य अवसरों की तलाश भी कर सकेंगे।